Robbers Snatch Bike and Mobile from Biker in Kenghar Investigation Launched हथियार के बल पर बाइक एवं मोबाइल छीना, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRobbers Snatch Bike and Mobile from Biker in Kenghar Investigation Launched

हथियार के बल पर बाइक एवं मोबाइल छीना

केनगर, एक संवाददाता। शुक्रवार की देर रात केनगर थानाक्षेत्र के पूर्णिया-धमदाहा सड़क स्थित परोरा के मेडिकल स्टोर के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात अपराधि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 25 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
हथियार के बल पर बाइक एवं मोबाइल छीना

केनगर, एक संवाददाता।शुक्रवार की देर रात केनगर थानाक्षेत्र के पूर्णिया-धमदाहा सड़क स्थित परोरा के मेडिकल स्टोर के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात अपराधियों ने पीछे से ओवर टेक कर हथियार के बल पर एक बाइक और मोबाइल छिन लिया। बाइक सवार सहरसा जिले के बैधनाथ मेहता का पुत्र राकेश कुमार पूर्णिया से भोज खाकर अपनी अपाची बाइक पर सवार होकर मीरगंज की ओर जा रहे थे। पीछे से ओवर टेक कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से दो ने हाथ में हथियार दिखाकर बाइक सवार को रोका और जबरन बाइक एवं मोबाइल छिनकर बाइक मीरगंज की ओर चला गया।

अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि बाइक एवं मोबाइल छिनत ई मामले में पीड़ित ने लिखित दिया है। अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।