Police Arrests Fish Trader Fraud Suspect in Khunti District मछली व्यापारी से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolice Arrests Fish Trader Fraud Suspect in Khunti District

मछली व्यापारी से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

खूंटी के गुदड़ी बाजार में मछली व्यापारी से मोबाइल और पैसे की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सहबुल अंसारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ठगा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 24 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
मछली व्यापारी से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में मछली व्यापारी से मोबाइल और पैसे की ठगी मामले में पुलिस ने लोहरदगा जिले के कुरसे गरियाटोली गांव निवासी सहबुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से व्यापारी का ठगा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि सहबुल अंसारी से पूछताछ के आधार पर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक पंचम उरांव और खूंटी थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस की यह कार्रवाई ठगी के मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।