alia bhatt cannes look copy from mallika sherawat look says social media users आलिया भट्ट के कान लुक को यूजर्स ने बताया मल्लिका शेरावत का कॉपी, कहा-जाह्नवी से फैशन सीखो, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़alia bhatt cannes look copy from mallika sherawat look says social media users

आलिया भट्ट के कान लुक को यूजर्स ने बताया मल्लिका शेरावत का कॉपी, कहा-जाह्नवी से फैशन सीखो

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कान फिल्म फेस्टिवल में एंट्री से हर कोई हैरान था। एक्ट्रेस ने अपने लुक से खूब तारीफें बटोरी। लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें कॉपीकैट बता रहे हैं। यूजर्स के मुताबिक आलिया ने मल्लिका शेरावत के आउटफिट को कॉपी किया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
आलिया भट्ट के कान लुक को यूजर्स ने बताया मल्लिका शेरावत का कॉपी, कहा-जाह्नवी से फैशन सीखो

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल में कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी एंट्री से सभी को हैरान कर दिया। पहले ऐसी खबरें थीं कि पहलगाम अटैक और देश में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर की वजह से एक्ट्रेस अपना कान दौरा कैंसिल कर सकती हैं। लेकिन उन्होंने फैंस को सरप्राइज दे दिया। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस प्रिंसेज स्टाइल ऑफ वाइट गाउन में नजर आई। अब एक्ट्रेस के इस लुक को मल्लिका शेरावत की कॉपी बताया जा रहा है।

मल्लिका के गाउन का कॉपी?

दरअसल, करीब 8 साल पहले 2017 में मल्लिका शेरावत ने कुछ ऐसा ही फ्लोरल स्टाइल गाउन पहन कर कान फिल्म फेस्टिवल में एंट्री की थी। उस समय एक्ट्रेस के गाउन को लेबनानी डिजाइनर जॉर्ज होबेका ने डिजाइन किया था। अब कुछ वैसे ही स्टाइल में आलिया भट्ट को कान के रेड कार्पेट पर देखा गया था। उन्होंने Schiaparelli के समर कलेक्शन का गाउन पहना था जो कुछ हद तक मल्लिका के गाउन जैसा दिख रहा है। आलिया की एंट्री के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस डिजाइनर गाउन को मल्लिका शेरावत के गाउन का कॉपी बता रहे हैं।

यूजर ने बताया दोनों गाउन में फर्क

एक इंस्टाग्राम पेज ने मल्लिका और आलिया के लुक को शेयर किया है जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'इन्हें जाह्नवी कपूर से फैशन सीखना चाहिए', एक और यूजर ने लिखा, 'दोनों के लुक में बहुत अंदर है, दोनों के गले का डिजाइन, नेट का इस्तेमाल, और स्लीव में फर्क है', एक और यूजर ने लिखा, 'आलिया को बस कॉपी करना आता है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मल्लिका ने इस आउटफिट में कमाल कर दिया था'।

अपकमिंग

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म जिगरा के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस अब अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि आलिया रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के साथ में पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है। फिल्म मार्च 2026 में रिलीज हो सकती है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।