तेरह अस्पतालों में खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, जल्द पहुंचेगी दवा
Moradabad News - मुरादाबाद में प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत तेरह अस्पतालों को जनऔषधि केंद्रों के लिए अप्रूवल मिला है। इससे दवाओं की आपूर्ति में वृद्धि की उम्मीद है। वर्तमान में केवल दो सरकारी अस्पतालों में केंद्र...

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के दायरे में अब जनपद के तेरह अस्पताल आ गए हैं। ड्रग विभाग की तरफ से तेरह अस्पतालों में जनऔषधि केंद्रों को अप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही सभी जगह दवाओं की आपूर्ति कर दिए जाने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक, जनपद में दो सरकारी अस्पतालों के परिसर में ही जनऔषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें मंडलीय जिला अस्पताल और ठाकुरद्वारा स्थित सीएचसी शामिल है। अब मंडलीय जिला महिला अस्पताल और जिले के अन्य सभी दस सीएचसी पर जनऔषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जिला अस्पताल स्थित जनऔषधि केंद्र के संचालक वरुण चौहान ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी नए जनऔषधि केंद्रों को अप्रूवल जारी कर दिया गया।
शासन स्तर से जनपद में संचालित जनऔषधि केंद्रों पर दवाओं की आपूर्ति कराने की जिम्मेदारी नई संस्था को दी गई है लिहाजा, जिला अस्पताल व ठाकुरद्वारा सीएचसी समेत सभी जनऔषधि केंद्रों को दवाओं की आपूर्ति का रास्ता अब साफ हो गया है। सभी केंद्रों का स्टोर कोड जारी होने के साथ ही दवाओं की डिलीवरी करा दी जाएगी। दवा नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान मुरादाबाद। जिला अस्पताल स्थित जनऔषधि केंद्र पर एक हफ्ते से दवा उपलब्ध नहीं होने के चलते मरीज परेशान हो रहे हैं। केंद्र संचालक वरुण चौहान के मुताबिक जिला अस्पताल में किसी बीमारी के इलाज के लिए सिर्फ एक ही सॉल्ट की दवा उपलब्ध होने के चलते दूसरे सॉल्ट या कांबिनेशन युक्त सॉल्ट की जरूरत महसूस करके चिकित्सक जनऔषधि केंद्र पर मौजूद जेनरिक दवा पर्चे पर लिख रहे हैं। अभी दवा उपलब्ध नहीं होने के चलते मरीजों को उनके घर के पास पर संचालित निजी जनऔषधि केंद्र से दवा खरीदने की सलाह दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।