28 और डिप्टी एसपी के तबादले
Lucknow News - लखनऊ में शनिवार को 28 डिप्टी एसपी के तबादले किए गए। एसीपी अंशू जैन को बागपत और गौरव कुमार शर्मा को बलिया से लखनऊ का डिप्टी एसपी बनाया गया। अन्य अधिकारियों को विभिन्न जिलों में भेजा गया। यह प्रशासनिक...

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शासन ने शनिवार को भी 28 डिप्टी एसपी के तबादले किए। इस फेरबदल में लखनऊ की एसीपी अंशू जैन को बागपत, गौरव कुमार शर्मा को बलिया से एसीओ जोन लखनऊ का डिप्टी एसपी बनाया गया है। गौरव शर्मा को आजमगढ़ से फतेहपुर, अवधेश कुमार पाण्डेय को हरदोई से तकनीकी सेवाएं, सुधांशु शेखर को एटा से एसटीएफ, अजीत चौहान को संत कबीरनगर से हरदोई, सुरेश कुमार को एसएसएफ सहारनपुर से कन्नौज, अजय कुमार त्रिवेदी को एसीओ मुरादाबाद सेक्टर से एसीओ मुख्यालय लखनऊ, सुनील कुमार शर्मा को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अलीगढ़, अभय नाथ मिश्र को 32 वीं पीएसी के सहायक सेनानायक से संतकबीरनगर, देवेन्द्र कुमार-द्वितीय को अम्बेडकरनगर से चन्दौली, श्वेता आशुतोष ओझा को सहारनपुर रेलवे से पीएसी आजमगढ़, मनोज कुमार सिंह को एसीपी प्रयागराज से झांसी,अजय प्रताप सिंह को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से आजमगढ़,राजीव कुमार सिसोदिया को चंदौली से सहारनपुर रेलवे, सतीश चन्द्र शुक्ला को सीतापुर से भदोही, अमित सक्सेना को कुशीनगर से गाजियाबाद का एसीपी, रजनीश कुमार यादव को एसएसएफ का सहायक सेनानायक से बलिया, हरिराम यादव को एसएसएफ का सहायक सेनानायक मथुरा से देवरिया, विनीत कुमार को फिरोजाबाद से अलीगढ़ एयरपोर्ट का सुरक्षा अधिकारी, विनीत सिंह को कानपुर नगर का सीआईडी सेक्टर से लखनऊ का एसीपी, पीतम पाल सिंह को खीरी से मथुरा, जितेन्द्र सिंह परिहार को अलीगढ़ एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी पद से खीरी, अपेक्षा निम्बाडिया को मुरादाबाद से शामली, सृष्टि सिंह को कानपुर नगर के एसीपी से औरैया, राजेश कुमार राय-2 को चन्दौली से सोनभद्र, नागेन्द्र कुमार चौबे को इटावा से सीतापुर और अभय नारायण राव को ललितपुर से इटावा भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।