Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah stars jethalal To daya ben know about real life partners profession TMKOC: कोई राइटर तो कोई सीए...,जानें क्या करते हैं 'तारक मेहता' के एक्टर्स के रियल लाइफ पार्टनर्स
Hindi NewsफोटोमनोरंजनTMKOC: कोई राइटर तो कोई सीए...,जानें क्या करते हैं 'तारक मेहता' के एक्टर्स के रियल लाइफ पार्टनर्स

TMKOC: कोई राइटर तो कोई सीए...,जानें क्या करते हैं 'तारक मेहता' के एक्टर्स के रियल लाइफ पार्टनर्स

आज हम आपको इस शो के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताने जा रहें कि वो असल जिंदगी में क्या करते हैं?

Priti KushwahaSat, 24 May 2025 03:27 PM
1/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके कलाकार भी  फैंस भी के  बीच काफी चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको इस शो के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताने जा रहें कि वो असल जिंदगी में क्या करते हैं?  

2/10

जेठालाल

शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभा रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी हैं।  वो एक हाउसवाइफ हैं।

3/10

दयाबेन

शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का रोल दिशा वकानी ने निभाया है। दिशा के पति मयूर पांड्या एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

4/10

चंपकलाल

जेठालाल के पिता चंपकलाल का किरदार अमित भट्ट प्ले कर रहे हैं। अमित की पत्नी का नाम कृति भट्ट है वो हाउसवाइफ हैं।

5/10

तारक मेहता

शैलेश लोढ़ा ने शो में तारक मेहता का किरदार निभाया है। उनकी पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है जो पेशे से एक राइटर हैं।

6/10

पोपटलाल

तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार श्याम पाठक निभा रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम रेशमी है, जो एक हाउसवाइफ हैं।

7/10

कोमल हाथी

अंबिका रंजनकर शो में कोमल हाथी का किरदार निभा रही हैं। उनके पति अरुण रंजनकर बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।

8/10

आत्माराम भिड़े

आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार मंदार चंदवडकर निभाने रहे हैं। उनकी पत्नी स्नेहल एक्टर रही हैं। हालांकि शादी के बाद वह एक्टिंग छोड़ परिवार संभालती हैं।

9/10

माधवी भाभी

शो में माधवी भाभी का रोल सोनालिका जोशी निभा रही हैं। उनके पति का नाम समीर जोशी है। समीर मराठी एक्टर हैं।

10/10

अंजली मेहता

शो में सुनैना फौजदार का रोल अंजली मेहता निभाती हैं। उनके पति कुणाल भंबवानीबिजनेसमैन हैं।