Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBiker Attacked by Youths in Vaishpur One Arrested After Police Chase
बाइक सवार को पीटा
Pratapgarh-kunda News - वैशपुर के मानधाता थानाक्षेत्र में दीपक पाल पर तीन युवकों ने हमला किया। बाइक से बाजार जा रहे दीपक को रोककर पीटा गया। पुलिस को सूचना देने पर, पुलिस ने कार का पीछा किया, जो अनियंत्रित होकर खाई में गिर...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 08:37 PM
वैशपुर। मानधाता थानाक्षेत्र के अहिना बहरिया निवासी दीपक पाल शनिवार शाम बाइक से मानधाता बाजार जा रहा था। सरैया नहर पर कार सवार तीन युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और दीपक को पीटकर घायल कर दिया। दीपक ने पुलिस को सूचना दी। आगे रास्ते पहले से मौजूद पुलिस के पीछा करने पर कार पूरे कवली के पास अनियंत्रित होकर खाई में चले गई। दो आरोपी भाग गए लेकिन एक आरोपी पकड़ा गया। प्रभारी मानधाता सुभाष यादव ने बताया कि घायल दीपक की तहरीर लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।