Did You Know Sunil Shetty Debut Film Scrapped Arzoo 95 percent shooting was done Director fell in love with heroine सुनील शेट्टी की वो फिल्म, जिसकी लगभग पूरी हो गई थी शूटिंग; फिर क्यों नहीं हुई रिलीज?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid You Know Sunil Shetty Debut Film Scrapped Arzoo 95 percent shooting was done Director fell in love with heroine

सुनील शेट्टी की वो फिल्म, जिसकी लगभग पूरी हो गई थी शूटिंग; फिर क्यों नहीं हुई रिलीज?

क्या आप जानते हैं सुनील शेट्टी की एक फिल्म का 90-95 पर्सेंट शूट पूरा हो गया था, लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई। अगर ये फिल्म रिलीज होती तो ये फिल्म सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म होती।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
सुनील शेट्टी की वो फिल्म, जिसकी लगभग पूरी हो गई थी शूटिंग; फिर क्यों नहीं हुई रिलीज?

बॉलीवुड में कई बार ऐसा होता है कि कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाता है और अलग-अलग कारणों से वो फिल्म ठंडे बस्ते में चली जाती है। आज हम आपको सुनील शेट्टी की ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं। सुनील शेट्टी की इस फिल्म का लगभग 90-95 पर्सेंट शूट पूरा हो चुका था, लेकिन बाद में ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई। अगर ये फिल्म रिलीज होती तो ये सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म होती।

सुनील शेट्टी की वो फिल्म जो कभी नहीं हुई रिलीज

क्या आप इस फिल्म का नाम जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था आरजू। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ एक्ट्रेस नगमा को कास्ट किया गया था। वहीं, इस फिल्म में शत्रिघन्न सिन्हा और राज बब्बर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाने वाले थे। 

लगभग पूरा हो चुका था फिल्म का शूट

सुनील शेट्टी ने हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म का लगभग 90-95 पर्सेंट शूट पूरा हो चुका था, लेकिन बाद में डायरेक्टर और फिल्म के प्रोड्यूसर के बीच मतभेद के कारण फिल्म को बंद कर दिया गया था। 

फिल्म के प्रोड्यूसर ने क्या बताया था?

इस फिल्म के प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि पहलाज निहलानी थे। पहलाज निहलानी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जिस तरह से सीन्स लिखे गए थे, उसमें उनको मजा नहीं आ रहा था। इसके अलावा पहलाज ने बताया था कि डायरेक्टर फिल्म हिरोइन के प्याप में पड़ गए थे और उनका सारा फोकस हिरोइन पर ही था। उन्होंने बताया था कि फिल्म में बस लोकेशन्स ही थीं और एक्टर्स कहीं भी दिख नहीं रहे थे। इन्हीं सब कारणों से उन्होंने फिल्म को बंद करने का फैसला लिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।