Ramgarh Dialysis Center Gets AC Relief After Patient Complaints सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में बहाल हुई एसी सुविधा, मरीजों को मिली राहत, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Dialysis Center Gets AC Relief After Patient Complaints

सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में बहाल हुई एसी सुविधा, मरीजों को मिली राहत

रामगढ़ सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में गर्मी के कारण मरीजों को परेशानी हो रही थी। सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने एसी की सुविधा बहाल करने की मांग की। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 24 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में बहाल हुई एसी सुविधा, मरीजों को मिली राहत

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में गर्मी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) और भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने कुछ दिन पूर्व एसी की सुविधा बहाल करने की मांग रखी थी। इस मांग पर संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डायलिसिस सेंटर में एसी सुविधा यथाशीघ्र बहाल करने का निर्देश जारी किया। इससे इलाजरत मरीजों को काफी राहत मिली है। सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने शनिवार को स्वयं सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और स्थिति संतोषजनक पाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन में हमलोग लगातार जनहित का कार्य कर रहे हैं। यह कार्य जनसेवा की भावना से प्रेरित है। मरीजों की पीड़ा को महसूस करते हुए हमने यह मांग रखी थी, और आज उसका समाधान होते देखना सुखद है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने के लिए विशेष रूप से हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार और सदर अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सभी के संवेदनशील सहयोग से यह संभव हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।