Principal Demands Teachers for Parouna Middle School Amidst Shortage मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई बाधित , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPrincipal Demands Teachers for Parouna Middle School Amidst Shortage

मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई बाधित

प्रधानाध्यापक ने बीईओ से की शिक्षक की मांग ग तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के परौना बालक मिडिल स्कूल में वर्ग छह से लेकर वर्ग आठ तक में शिक्षकों की कमी है। विषयवार पठन पाठन नहीं होने के कारण छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 24 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई बाधित

प्रधानाध्यापक ने बीईओ से की शिक्षक की मांग तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के परौना बालक मिडिल स्कूल में वर्ग छह से लेकर वर्ग आठ तक में शिक्षकों की कमी है। विषयवार पठन पाठन नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है । इस विद्यालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक में मात्र तीन शिक्षक हैं। ये भी पांचवीं वर्ग तक के लिए ही हैं पर यही शिक्षक वर्ग आठ में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। स्कूल में वर्ग 6 में 44,वर्ग 7 में 49 एवं वर्ग 8 में 39 छात्र-छात्राएं हैं। इस स्कूल में कुशलता पूर्वक पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्र-छात्रा निजी कोचिंग में पढ़ने को मंजूर हैं।

विद्यालय के वर्ग छह के छात्र सौरभ कुमार,अनु कुमारी,वर्ग सात के अली जहां ,आदित्य कुमार, वर्ग आठ की चंचल कुमारी, सत्येंद्र साह ने बताया कि हमलोग प्रत्येक दिन स्कूल आते हैं लेकिन विषयवार पढ़ाई नहीं होती है। इससे मजबूर होकर हमलोगों को निजी कोचिंग का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रधानाध्यपक राकेश कुमार पंडित ने बताया कि दिनांक 19 मई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र देकर शिक्षक की मांग किया है लेकिन अब तक विद्यालय को कई शिक्षक नहीं मिले हैं। इस सम्बंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार सिंह बोले कि मैं एक पखवारे से सरकार के चल रहे अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्त हूं। उक्त पत्र के आलोक में जिले से शिक्षक की मांग की जायेगी। मशाल प्रतियोगिता में उ म विद्यालय हर्षपुरा के छात्रों ने मारी बाजी दाउदपुर(मांझी)। संकुल संसाधन केंद्र संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दाउदपुर में हुए संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में उ म विद्यालय हर्षपुरा के छात्र ,छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में संकुल के मध्य विद्यालय दुमदुमा 1 एवं 2,उ म विद्यालय हर्षपुरा एवं कन्या मध्य विद्यालय दाउदपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में उ म विद्यालय हर्षपुरा के छात्रों ने मध्य विद्यालय दुमदुमा 2 के छात्रों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 600 मीटर बालिका के दौड़ में विद्यालय की छात्रा करीना खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 60 मीटर के दौड़ में मंजू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 600 मीटर बालक वर्ग में गोलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में आदित्य कुमार, बिट्टू राज,अनीष कुमार, सौरभ कुमार,अंकेश कुमार, अंकित कुमार, मोहित कुमार, संजीव कुमार,प्रिस कुमार,दीपू कुमार आदि ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की। संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 'मशाल'समपन्न पानापुर। प्रखंड के ग्यारह संकुल संसाधन केंद्र पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 'मशाल'समपन्न हो गयी। प्रखंड के सभी मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सीआरसी उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहां के प्रधानाध्यापक सह संचालक आरती देवी समन्वयक के नेतृत्व में मशाल खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।