महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक में चुनाव पर की चर्चा
खगड़िया में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की गई। राजद प्रखंड अध्यक्ष वरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एकता और समन्वय पर जोर दिया गया। बैठक...

खगड़िया। एक प्रतिनिधि महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक शनिवार को मानसी के रामजानकी ठाकुरबाड़ी पर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की गई। राजद प्रखंड अध्यक्ष वरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आपसी एकता व समन्वय पर भी बल दिया गया। इस मौके पर राजद नेता नंदलाल मंडल, अजीत सरकार, तेजनारायण यादव, रवीश कुमार यादव, वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार स्मार्ट, जमोद अशरफ, कंाग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, कंाग्रेस नेता संतोष चन्द्रवंशी, राजीव कुमार रंजन, सिकंदर यादव, गुंजन देवी, मो. कलीम, सीपीएम सोनेलाल यादव, सलेन्द्र सहनी, रुबल कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।