फतेहपुर में 21 सौ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में शनिवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 2100 से ज्यादा महिलाओं ने जल भरण किया। पूजा विधि के...

नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 09 में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में करीब 21 सौ से ज्यादा महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर सुरसर नदी से जलभरणी किया। शनिवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंदिर परिसर से जब माथे पर कलश लेकर महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं निकली तो लग रहा था मानो आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा हो। ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा तीन किलोमीटर दूर पांव पैदल सुरसर नदी में जलभरणी किया।
जलभरणी कार्यक्रम के बाद सभी महिलाएं वापस मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पुजारी ने विधि विधान से कलश का पूजन किया एवं महिलाओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। नवनिर्मित शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष निरंजन मिश्र ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक करोड़ की लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को कलश यात्रा के साथ-साथ मंगलवार को शिवलिंग का नगर भ्रमण एवं बुधवार को मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 28 एवं 29 में को विशेष अष्टयाम का आयोजन किया गया रखा गया है। फतेहपुर मंदिर में शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति मय सा हो गया है। मंदिर परिसर में जहां भव्य साज सज्जा की गई है। वहीं आसपास के क्षेत्र में तोरण द्वार लगाए गए हैं। गेरुआ रंग के झंडे से पूरे गांव को पाट दिया गया है। इस कलश यात्रा में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष निरंजन मिश्र समेत स्थानीय गजेंद्र झा, निशांत कुमार झा, विवेकानंद झा, संतोष उर्फ मालिक झा, पवन झा, संतोष मंडल, संजीत ठाकुर, प्रभात साह, सुरेश झा, बबलू झा, सुधीर मिश्रा समेत विधायक जयप्रकाश यादव पूर्व विधायक देवयंती यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।