salman khan starrer film sikandar streaming on netflix on this date, read सलमान खान की सिकंदर नेटफ्लिक्स पर इस दिन से हो रही है स्ट्रीम, यूजर्स बोले-कोई पैसा देगा फिर भी..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan starrer film sikandar streaming on netflix on this date, read

सलमान खान की सिकंदर नेटफ्लिक्स पर इस दिन से हो रही है स्ट्रीम, यूजर्स बोले-कोई पैसा देगा फिर भी...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने सिकंदर OTT प्रीमियर पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की सिकंदर नेटफ्लिक्स पर इस दिन से हो रही है स्ट्रीम, यूजर्स बोले-कोई पैसा देगा फिर भी...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की थिएटर रिलीज के करीब दो महीने बाद अब OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया के सोशल मीडिया पेज पर सिकंदर के पोस्टर के साथ जानकारी दी गई है कि फिल्म 25 मई को प्रीमियर हो रही है। फिल्म को ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। यहां तक कि कुछ नाराज फैन ने दबंग खान से मुलाकात कर उनसे अपनी उम्मीदों के बारे में बात की थी साथ ही अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर्स के साथ काम करने की रिक्वेस्ट की थी। अब इस बीच सिकंदर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

 

सिकंदर नेटफ्लिक्स पर

नेटफ्लिक्स इंडिया ने सलमान खान के पोस्टर के साथ मजेदार कैप्शन में लिखा है, “सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने। देखो सिकंदर 25 मई को नेटफ्लिक्स पर।”

सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन

इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने सलमान खान की सिकंदर की नेटफ्लिक्स प्रीमियर डेट सुनने के बाद लिखा, ‘ मैं सलमान खान की फैन हूं, लेकिन ये फिल्म…नहीं’, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पिक्चर बेकार है पर भाईजान का औरा दमदार है, सिकंदर का हमेशा स्वागत है', 'मुझे ये फिल्म पसंद आई, लेकिन मैं दोबारा नहीं देख सकता', एक और यूजर ने लिखा, 'सलमान खान के फैन सभी हैं, लेकिन सलमान की सबसे घटिया मूवी है तो भी है सिकंदर', एक और यूजर ने लिखा, 'भाई कोई पैसे देगा फिर भी नहीं देखूंगा', नेटफ्लिक्स प्लीज मत करो,' 'कोई भी सिकंदर का इंतजार नहीं कर रहा है'।

कास्ट

बता दें, आमिर खान की गजिनी बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सलमान को सिकंदर में डायरेक्ट किया था। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी जैसे एक्टर्स को देखा गया था। 30 मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई। उम्मीद है आगे भाईजान किसी दमदार कहानी के साथ लौटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।