Uttarakhand Technical Staff Association Holds Successful Biennial Meeting अर्जुन परवाल अध्यक्ष और हीरा जोशी महामंत्री चुने गए, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand Technical Staff Association Holds Successful Biennial Meeting

अर्जुन परवाल अध्यक्ष और हीरा जोशी महामंत्री चुने गए

- संगठन की एकजुटता और विकास पर हुआ मंथन हल्द्वानी। तकनीकी कर्मचारी संघ,

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 24 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
अर्जुन परवाल अध्यक्ष और हीरा जोशी महामंत्री चुने गए

हल्द्वानी। तकनीकी कर्मचारी संघ, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखंड का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को लालडांठ रोड स्थित एक हॉल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल डॉ़ राजनीश सिंह व मशरूम अधिकारी जगदीश चंद्र भट्ट मौजूद रहे। अधिवेशन के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान हुआ। मतगणना के पश्चात अर्जुन सिंह परवाल को प्रांतीय अध्यक्ष और हीरा बल्लभ जोशी को प्रांतीय महामंत्री पद के लिए चुना गया। कोषाध्यक्ष के रूप में विक्रम सिंह दानू, संप्रेक्षक डॉ. संतोष कुमार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदु भूषण कुमोला निर्विरोध निर्वाचित हुए।

सभा में चंद्रलाल आर्य, महेश राम, मोहनलाल, कुंदन, सीमा रावत, दीप्ति बिष्ट, रजनी लोहानी और पूनम पटेरिया समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे। अधिवेशन में संगठन की मजबूती, कर्मचारी हितों और विभागीय समन्वय पर विचार हुआ। कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।