दुकान से एप्पल का मोबाइल लेकर भागा
बाजार में शनिवार शाम को एक युवक मोबाइल की दुकान में मोबाइल लेने आया। आरोप है कि इस दौरान युवक एप्पल का मोबाइल लेकर फरार हो गया। दुकान स्वामी ने पुलिस

रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य बाजार में अभिषेक अनेजा में मोबाइल की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे उनकी दुकान पर एक युवक आया। उसने दुकान के कर्मी से सेकंड हैंड आईफोन मोबाइल दिखाने को कहा। वहीं एक कर्मी ने उसे एक मोबाइल दिया और 46 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। आरोप है कि इस दौरान युवक ऑनलाइन पेमेंट के बहाने से मोबाइल लेकर दुकान से भाग गया। घटना की सूचना पर पुलिस की मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी को चिह्नित किया। वहीं बाजार चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।