Little Champions Triumph Over Sitapur Warriors in Cricket Finals लिटिल चैंपियंस की धमाकेदार जीत, अयांश ने खेली कप्तानी पारी, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsLittle Champions Triumph Over Sitapur Warriors in Cricket Finals

लिटिल चैंपियंस की धमाकेदार जीत, अयांश ने खेली कप्तानी पारी

Sitapur News - सीतापुर में सेक्रेड हार्ट स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच लिटिल चैंपियंस और सीतापुर वारियर्स के बीच खेला गया। लिटिल चैंपियंस ने 42 रन का लक्ष्य मात्र दो ओवर में हासिल किया। कप्तान अयांश ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 24 May 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
लिटिल चैंपियंस की धमाकेदार जीत, अयांश ने खेली कप्तानी पारी

सीतापुर, संवाददाता। सेक्रेड हार्ट स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीतापुर वारियर्स और लिटिल चैंपियंस के बीच शनिवार को खेला गया। जिसमें लिटिल चैपियंस ने सीतापुर वारियर्स को करारी शिकस्त दी। सीतापुर वारियर्स ने पांच ओवर में 42 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लिटिल चैंपियंस ने अपने सीनियर टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। लिटिल चैंपियंस के कप्तान ने अयांश ने अकेले दम पर ही 35 रन बनाकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया। जिससे लिटिल चैंपियंस ने मात्र दो ओवर में ही 42 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम की तरफ से कासिम हुसैन ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी काशिफ अहमद और कान्हा बाजपेई ने निभाई। फाइनल मैच जीतने के बाद लिटिल चैंपियंस के खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। इस दौरान ओशा के अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव, सेक्रेटरी मोहित सरीन, सुमित कुमार, अनुज सिंह, फिजिकल ट्रेनर सेक्रेड हार्ट ने सभी खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।