Power Outage in City 132 kVA Line Fault Leaves Thousands Without Electricity 132 केवीए की लाइन में ब्रेकडाउन, चार घंटे बिजली गुल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPower Outage in City 132 kVA Line Fault Leaves Thousands Without Electricity

132 केवीए की लाइन में ब्रेकडाउन, चार घंटे बिजली गुल

Bulandsehar News - शनिवार दोपहर तीन बजे शहर में 132 केवीए लाइन में फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई ठप हो गई। लगभग चार घंटे तक बिजली नहीं आई, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पावर कॉर्पोरेशन ने बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 24 May 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
132 केवीए की लाइन में ब्रेकडाउन, चार घंटे बिजली गुल

शहर में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे 132 केवीए लाइन में फाल्ट के कारण शहर के पांच बिजलीघर की सप्लाई ठप हो गई। करीब चार घंटे बिजली सप्लाई ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी में उपभोक्ता बिलबिला उठे। बिजली सप्लाई सुचारु होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। शहर से देहात क्षेत्रों तक बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। पावर कॉर्पोरेशन के अफसर बेहतर सप्लाई का दावा कर रहे हैं लेकिन स्थिति यह रही कि शहरी क्षेत्र के नीमखेड़ा बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर तीन बजे से देर रात 10 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही।

मोहल्ला मदरसा निवासी आरिफ ने बताया कि बिजली सप्लाई चालू होने पर राहत मिली, लेकिन करीब एक घंटे बाद फिर से सप्लाई काट दी गई। इसके बाद तड़के तीन बजे सप्लाई चालू की गई। इस दौरान ऊपरकोट, मोहल्ला टंटान, मोहल्ला मदरसा, वाटर वर्क्स, नीमखेड़ा, चावली समेत अन्य क्षेत्र के 20 हजार से अधिक लोग परेशान रहे। शाम करीब तीन बजे 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण नगर के हाइडिल कालोनी और अंसारी रोड बिजलीघऱ से जुड़े क्षेत्रों के 40 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा। इस दौरान हाइडिल कालोनी, बाईपास रोड, अंसारी रोड, अस्पताल रोड, चौक बाजार, सरायधारी, चांदपुर रोड, टीचर्स कालोनी, शास्त्री नगर, राधा नगर, कैलाशपुरी, मोहनकुटी, बालाजी कालोनी, संतोष नगर आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित रही। वहीं 132 केवीए भूड़ चौराहा के केबल में फाल्ट के कारण अंसारी रोड, हाइडिल कालोनी, यमुनापुरम, चांदपुर रोड बिजलीघर से जुड़े 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पांच घंटे तक बिजली कटौती से परेशानी झेलनी पड़ी। पावर कॉर्पोरेशन के जी के लिए संजीव कुमार ने बताया कि फ़ॉल्ट होने पर सप्लाई बाधित हो रही है। इसके अलावा बेहतर सप्लाई दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।