Fraud Case School Manager and Friend Scam Banda Woman of 2 7 Lakh फतेहपुर के स्कूल प्रबंधक ने महिला मित्र संग मिलकर ठगे 2.70 लाख, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFraud Case School Manager and Friend Scam Banda Woman of 2 7 Lakh

फतेहपुर के स्कूल प्रबंधक ने महिला मित्र संग मिलकर ठगे 2.70 लाख

Banda News - बांदा। संवाददाता फतेहपुर में एक स्कूल के प्रबंधक और उसकी महिला मित्र ने बांदा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 24 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर के स्कूल प्रबंधक ने महिला मित्र संग मिलकर ठगे 2.70 लाख

बांदा। संवाददाता फतेहपुर में एक स्कूल के प्रबंधक और उसकी महिला मित्र ने बांदा की युवती को झांसे में लेकर दो लाख 70 हजार रुपये ठग लिए। अब दोनों अपने-अपने घर से फरार हैं। पीड़िता ने डीआईजी से फरियाद कर आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र में गल्ला मंडी चौराहा छोटा बाईपास के पास किलेदार का पुरवा का निवासी कल्पना के मुताबिक, प्राइवेट नौकरी करती है। भविष्य के लिए कुछ पैसे इकट्ठा किये थे। इसी दौरान जनपद फतेहपुर में खागा थानाक्षेत्र के किशनपुर रोड निवासी राजाराम इंटर कॉलेज हरदो के प्रबंधक धर्मेन्द्र त्रिपाठी और फतेहपुर में रारी गांव निवासी नेहा तिवारी से मुलाकात हुई।

उन्होंने एक कम्पनी के बारे में बताया। कहा कि इस कम्पनी में निवेश करने से बहुत लाभ होगा। कम्पनी कृषि कार्यों से जुड़ी है। भूमि भी खरीदती है। बातों पर विश्वास करते धर्मेन्द्र त्रिपाठी को 13 मई 2022 को दो लाख बहत्तर हजार रुपये नकद दिए। उन्होंने कहा कि हम यह पैसा कृषि कार्य के लिए ऋण के रूप में ले रहे हैं। अब तक न तो ब्याज मिला और न ही मूलधन वापस किया गया। जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो पता चला कि धर्मेन्द्र त्रिपाठी एवं नेहा तिवारी दोनों अपने घर से लापता हो गए हैं। 10 अगस्त 2024 को कोतवाली खागा प्रभारी को मामले की तहरीर दी। पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने डीआईजी को मामले का प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर शहर कोतवाली में पीड़ित की एफआईआर दर्ज हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।