Delayed Beautification of Shaheed Bhagat Singh Fountain Chowk Poses Risks to Public Safety छह माह पहले ढांचा बनाकर स्ट्रीट लाइट लगाना भूले, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDelayed Beautification of Shaheed Bhagat Singh Fountain Chowk Poses Risks to Public Safety

छह माह पहले ढांचा बनाकर स्ट्रीट लाइट लगाना भूले

सोहना में शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण कार्य धीमी गति से चल रहा है। ठेकेदार ने छह महीने पहले फाउंडेशन बनाए, लेकिन लाइट और पोल नहीं लगाए। इससे रात में अंधेरे में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 24 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
छह माह पहले ढांचा बनाकर स्ट्रीट लाइट लगाना भूले

सोहना, संवाददाता। शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक को रात के समय में दूधिया रोशनी से जगमग करने के लिए बनाए गए फाउंडेशन (ढांचा) लोगों को जोखिम में डाल रहे हैं। यह फाउंडेशन करीब छह माह पहले बना तो दिए गए, लेकिन ठेकेदार ने लाइट तो दूर अभी तक पोल भी खड़े नहीं किए हैं। शहर के शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। इसपर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने हैं। उक्त कार्य को चलते एक साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक मात्र 60 फीसदी कार्य ही हो सका है।

चौक के सौदर्यीकरण में 30 स्ट्रीट लाइट लगाना भी शामिल है। इसके लिए ठेकेदार ने छह माह पहले डेढ़ से दो फुट ऊंचे फाउंडेशन तो बना दिए, लेकिन पोल खड़े नहीं किए। उक्त फाउंडेशन से रात के अंधेरे में हादसे की आशंका बनी है। क्योंकि चौक की चारों दिशाओं से आने वाली सड़कों के किनारे ये फाउंडेशन बनाए गए हैं। इनसे पैदल चलने वालों को ठोकरें लग रही हैं। फाउंडेशन छोटे होने के कारण चार पहिया वाले वाहनों में भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, नगर परिषद प्रशासन ने ठेकेदार को एक करोड़ 60 लाख का भुगतान कर दिया। सीएम से शिकायत की तैयारी शहर के समाज सेवी अमित गर्ग ने बताया कि ठेकेदार द्वारा शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य धीमा होने, तय शर्तों के अनुसार कार्य समय पर पूरा न होने और सामग्री न लगाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। साथ ही निकाय मंत्री और विजिलेंस हरियाणा को भी लिखित में शिकायत करने की तैयारी है। ठेकेदार द्वारा ऑनलाइन निर्माण कार्य के बिल जमा कराने के बाद भुगतान होता है। यह सब भुगतान जेई, एसडीओ और एक्सईएन के निरीक्षण के बाद किया गया है। ठेकेदार पर कार्य में कोताही बरतने पर 20 फीसदी राशि का जुर्माना लगाया है। ठेकेदार को शहीद चौक पर जल्द ही लाइट लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। -सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।