International Nuclear Energy Conference in Vienna Indian Chairpersons to Participate इंटरनेशनल सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुईं चेयरपर्सन, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsInternational Nuclear Energy Conference in Vienna Indian Chairpersons to Participate

इंटरनेशनल सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुईं चेयरपर्सन

Bulandsehar News - अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा सम्मेलन 26 से 30 मई 2025 तक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित होगा। इसमें भारत से नगर पालिका चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल और उज्जवला काले भाग लेंगी। यह सम्मेलन वैश्विक अनुभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 24 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
इंटरनेशनल सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुईं चेयरपर्सन

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परमाणु उर्जा सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रिया की राजधानी वियाना में होगा। इसमें भाग लेने के लिए नगर पालिका चेयरपर्सन ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हो गईं। पूरे देश में एक महाराष्ट्र से और दूसरी नगर पालिका बुलंदशहर चेयरपर्सन का चयन हुआ है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी की ओर से नगर पालिका चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल और महाराष्ट्र प्रदेश से उज्जवला काले अध्यक्ष को परमाणु उर्जा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 26 मई 2025 से 30 मई, 2025 तक ऑस्ट्रिया के राजधानी वियना में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित होगा।

सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर अनुभवों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर साझा करने के उद्देश्य एवं अच्छे अभ्यासों, अनुभव व चुनौतियों से निपटना व विविध दृष्टिकोण, चिंताओं और हितों की वैश्विक समझ को बढ़ाना है। अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में नगर की चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल का शामिल होना नगर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। बताते चलें कि ऑस्ट्रिया रवाना होने से पहले दीप्ति मित्तल ने नरौरा एटोमिक पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन के बारे में जानकारी ली थी। दीप्ति मित्तल ने बताया कि आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) की ओर से आस्ट्रिया में 26 से 30 मई तक देश में थर्मल पावर से हटाकर न्यू्क्लियर पावर से बिजली उत्पादन की प्रगति की जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।