Food Safety Department Conducts Sampling of Beverages in Muzaffarnagar मिनरल वाटर सहित पैकैड जूस के नमूने जब्त, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFood Safety Department Conducts Sampling of Beverages in Muzaffarnagar

मिनरल वाटर सहित पैकैड जूस के नमूने जब्त

Muzaffar-nagar News - खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में मिनरल वाटर, फलों के जूस और अन्य पेय पदार्थों की सैंपलिंग की। सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में टीम ने गुणवत्ता जांच के लिए नमूने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
मिनरल वाटर सहित पैकैड जूस के नमूने जब्त

खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को अभियान चला। इसमें मिनरल वाटर, फलों के जूस आदि की सैंपलिंग की गई। जांच के लिए नमूने भेज गए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में टीम ने नान एल्कोहलिक बेवरेजेज, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, मिनरल वाटर, फ्रूट जूस इत्यादि पेय पदार्थ की गुणवत्ता की जांच की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र ने मैसर्स भविष्य ट्रेडर्स गांधीनगर भोपा रोड मुजफ्फरनगर से चार्ज कार्बोनेटेड बेवरेज, मिनट मेड पल्पी ऑरेंज तथा कार्बोनेटेड वॉटर जीरो शुगर का एक-एक नमूना ,अंजलि प्रोविजन स्टोर शिव विहार कूकड़ा से दही का एक नमूना तथा दौलत राम स्वीट्स कोर्ट रोड मुजफ्फरनगर से लस्सी का एक नमूना संग्रहित किया गया।

इस प्रकार कुल पांच नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किए गए । जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, सुनील कुमार, विशाल चौधरी सम्मिलित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।