शिकायत के बाद रास्ते पर हुए कब्जे को बुलडोजर से हटवाया
Pratapgarh-kunda News - स्थानीय थाने पर समाधान दिवस में गौरा के ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की। नायब तहसीलदार और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने...
अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कोलबजरडीह के गौरा में रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत हुई। जिस पर नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर रास्ते से अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया। अंतू थानाक्षेत्र के गौरा निवासी अनिल कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता, गोलू गुप्ता, माता बदल गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने समाधान दिवस में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करके रास्ता बंद करने की शिकायत की थी। शिकायत पर नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी राजस्व टीम व थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे। जांच करके रास्ते से अतिक्रमण हटवा दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया है कि समाधान दिवस में आई शिकायत के बाद राजस्व टीम ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।