बीएयू की डॉ नंदनी कुमारी इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन की राष्ट्रीय प्रवक्ता बनीं
इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने डॉ नंदनी कुमारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। वह बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन की सहायक प्राध्यापक हैं। डॉ कुमारी संगठन के मिशन और विजन का...

रांची, विशेष संवाददाता। इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन (आइवीए) ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ नंदनी कुमारी को एसोसिएशन का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। आइवीए देश के 60 हजार से अधिक पशुचिकित्सकों की शीर्ष संस्था है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका इतिहास 75 साल से अधिक पुराना है। आइवीए के अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र शर्मा की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में डॉ नंदनी मीडिया में और पब्लिक प्लेटफार्म पर संगठन के मिशन, विजन और रणनीतिक उद्देश्यों अनुरूप सामयिक, स्पष्ट और सतत सम्प्रेषण करते हुए संस्था की आधिकारिक स्थिति और आख्यानों का प्रतिनिधित्व करेंगी और उसे बढ़ावा देंगी।
वह संकट संचार और छवि प्रबंधन में सहयोग करने के साथ समग्र जनसंपर्क और संचार रणनीति में योगदान करेंगी और सीधे आइवीए के अध्यक्ष/महासचिव को रिपोर्ट करेंगी। डॉ नंदनी कुमारी पिछले एक दशक से बीएयू में पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विषय पढ़ा रही हैं और पूर्व में आइवीए के लेडी विंग की झारखंड राज्य संयोजिका और पूर्वी क्षेत्र संयोजिका का दायित्व संभाल चुकी हैं। वह प्रभावी वक्ता और कवयित्री हैं। आइवीए से मनोनीत 8 राष्ट्रीय प्रवक्ता और सह प्रवक्ता में वह एकमात्र महिला हैं। अन्य प्रवक्ता- डॉ सलिल हांडे (महाराष्ट्र), डॉ रेयाज (जम्मू-कश्मीर), डॉ शंकर सेन (ओड़िशा), डॉ भूपेंद्र (दिल्ली) व सह प्रवक्ता डॉ हिमांशु प्रताप सिंह (मध्य प्रदेश), डॉ सरप्रीत सिंह व डॉ आर सोक्कालिंगम (उत्तराखंड) हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।