शाहरुख खान ने फिल्म किंग के सेट पर गिफ्ट देकर किया इस सपोर्टिंग एक्टर का स्वागत
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म किंग के सेट पर एक खास एक्टर का स्वागत एक शानदार गिफ्ट के साथ किया है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जब एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे थे तो शाहरुख उनके लिए खास गिफ्ट लेकर बैठे थे।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘किंग’ की कास्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले हैं। एक तरह से ये फिल्म उनकी बेटी के करियर के लिए खास होने वाली है। ऐसे में शाहरुख खान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक्टर ने अपनी फिल्म में इंडस्ट्री के कई बेस्ट एक्टर को चुना है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जैकी श्रॉफ समेत कई और नामी चेहरे नजर आ सकते हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में बेहतरीन एक्टर सौरभ शुक्ला को भी शामिल किया गया है। खास बात ये है कि खुद शाहरुख खान ने सेट पर उन्हें एक खास गिफ्ट देकर उनका स्वागत किया।
इस एक्टर का गिफ्ट से किया सेट पर स्वागत
एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘किंग’ से जितने भी लोग जुड़े हैं उन्हें खुद शाहरुख खान ने अप्रोच किया है और फोन पर बात कर उन्हें अपनी फिल्म में शामिल होने की बात कही। सौरभ शुक्ला ने जब ये फिल्म करने के लिए हामी भरी तो उन्होंने सेट पर एक्टर का स्वागत एक खास तरह के गिफ्ट से किया। अब किंग खान खुद किसी को गिफ्ट दें तो ये अपने आप में खास हो जाता है।
किंग की कास्ट
किंग की कहानी की बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि एक बार फिर शाहरुख खान ग्रे शेड्स वाला किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में बेटी सुहाना उनकी असिस्टेंट होंगी, रानी मुखर्जी मां और अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ हैंडलर के किरदार में नजर आएंगे। मुन्ज्या एक्टर अभय वर्मा भी विलेन बने नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ हिस्सों की शूटिंग दुनिया के अलग देशों में की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।