Faridabad Health Department Prepares for COVID-19 Surge After Three Cases Reported कोरोना के मरीजों के लिए बारह बेड का वार्ड तैयार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Health Department Prepares for COVID-19 Surge After Three Cases Reported

कोरोना के मरीजों के लिए बारह बेड का वार्ड तैयार

फरीदाबाद में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। ईएसआई अस्पताल में 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 24 ऑक्सीजन प्लांट पूरी क्षमता से चालू हैं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 24 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना के मरीजों के लिए बारह बेड का वार्ड तैयार

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में कोरोना के तीन मामले में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीजों के लिए 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। स्टॉफ की नियुक्ति कर दी गई। दवाईयों का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है, जिससे मरीजों को पूरा इलाज दिया जा सके। स्मार्ट सिटी में करीब ढाई साल बाद कोरोना एक बार फिर सक्रिय हुआ है। दो दिन में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने हैं। हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ईएसआई अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 12 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है। इस वार्ड में छह बेड पुरुषों और छह बेड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। साथ ही प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया गया है जो 24 घंटे सेवा में लगा रहेगा। -- कोरोना के संभावित प्रसार को रोकने और इलाज को बेहतर बनाने के लिए जिले में 24 ऑक्सीजन प्लांट पूरी क्षमता से चालू हैं। ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में कमी न हो। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले में रोजाना दो से तीन सैंपल लिए जा रहे हैं जिससे संक्रमण की समय रहते पहचान की जा सके। फिलहाल मामले बहुत कम हैं लेकिन एहतियात के तौर पर नियमित जांच और निगरानी की जा रही है। शनिवार से बीके में बने मलेरिया विभाग में कोरोना जांच फिर शुरू कर दी गई। वहीं, कोरोना जांच लैब की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, जिससे जांच में किसी प्रकार की बाधा न आए। -- शहर में 40 स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के तीन मामले आने के बाद जिले की सभी पीएचसी और सीएचसी स्टाफ को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। डॉक्टर व स्टाफ को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर मरीज की तुरंत बीके अस्पताल को रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। -- सर्जरी से पूर्व कोरोना जांच शुरू ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना संक्रमण को लेकर सर्तकता बढ़ा दी गई है। दवाईयों के साथ स्टॉफ को अलर्ट मोड कर कर दिया गया है। साथ ही सर्जरी से पहले कोरोना जांच जरूरी कर दी है। इसके लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है जो सर्जरी से पूर्व मरीजों की जांच करेगी, ताकि किसी भी संक्रमण के खतरे को पहले ही रोका जा सके। -- तीसरे दिन कोई नया मरीज नहीं आया शनिवार को राहत भरी खबर यह रही कि जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जिन तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से दो की हालत पूरी तरह सामान्य है और वे स्वस्थ हो चुके हैं। उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें जल्द स्वस्थ घोषित किया जा सकता है। तीसरा मरीज अपने घर पर होम आइसोलेशन में है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। -- कोरोना को लेकर हर प्रकार की व्यवस्था कर ली गई है। मेडिकल टीमें, दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन और जांच सुविधाएं पहले से बेहतर कर दी गई हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। - डॉ. राम भगत, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी -- 03 मरीज कोरोना के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयार 06 छह बेड पुरुष और महिलाओं के लिए आरक्षित किए 24 ऑक्सीजन प्लांट के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था 02 से तीन सैंपल रोजाना लिए जा रहे, जांच लैब की मरम्मत शुरू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।