घायल दो मजदूर दिल्ली रेफर किए
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मिट्टी घंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए। घायल मजदूर गोबिंद ने ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी स्थित फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर मिट्टी घंसने से घायल दोनों मजदूर को शनिवार दोपहर दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर किया गया। जबकि दो शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी थाना की पुलिस बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामले में शिकायत गोबिंद नामक एक घायल मजदूर ने दी है। उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के दनेछपुर का मूल निवासी है।
वह करीब दो महीने से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माणकार्य में ठेकेदार के अधीन काम करता है। उसका ठेकेदार नमीस दीपक बिल्डर्स के कंस्ट्रक्शन कंपनी में ठेकेदारी करता है। पीड़ित के अनुसार वह और नंदिता नसीम ठेकेदार और काजल व नमिता अरुण ठेकेदार के पास काम कर रहे थे। शुक्रवार सुबह 8 बजे से रेलवे स्टेशन के पश्चिम की तरफ मुख्य द्वार के पास पिलर के लिए जेसीबी द्वारा मिट्टी खुदाई का काम किया गया। इसके बाद वह नमिता, नंदिता और काजल उस गड्ढे में उतरकर मिट्टी को सतमल करने लगीं, तभी मिट्टी खिसकर उन चारों पर गिर गई। उसमें सभी दब गए और इसमें नमिता और नंदिता की मौत हो गई। ----- ठेकेदार को हादसे की आशंका की दी थी जानकारी हादसे में घायल गोबिंद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि जिस तरह से खुदाई के बाद मिट्टी ऊपर रखी थी, इससे उसके खिसकने की आशंका थी। साथ ही हादसे की भी आशंका थी। इस बाबत ठेकेदार और कार्य कहा रहे दीपक बिल्डर्स के प्रतिनिधि को मिट्टी खिसकने की आशंका से अवगत कराया था। आरोप है कि बावजूद संबंधित बिल्डर और ठेकेदार ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। आरोप है कि नसीम ठेकेदार का मुंशी रजीकुल व अरुण कुमार यादव तथा दीपक बिल्डर्स की लापरवाही से नंदिता और नमिता की मौत हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया है कि हादसे में घायल गोबिंद और काजल को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।