सड़क हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत
मांडर में सड़क हादसे में घायल 23 वर्षीय अनुपनी कुमारी की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 19 मई को वह मांडर-बुढ़मू मुख्य पथ पर गंभीर रूप से घायल हुई थी। हादसे के बाद से उसका इलाज चल रहा था। वह मंडा...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 May 2025 08:22 PM

मांडर, प्रतिनिधि। सड़क हादसे में घायल 23 वर्षीय अनुपनी कुमारी की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। 19 मई को मांडर-बुढ़मू मुख्य पथ पर हात्मा के पास सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद से उसका इलाज मिशन स्थित कांस्टेंट लिवन्स अस्पताल में चल रहा था। बताया जाता है कि वह करगे स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां मंडा पूजा में शामिल होने आई थी, पूजा के अगले दिन वह किसी के साथ घूमने गई थी और लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।