Councillors Organize Property ID Camps to Resolve Issues in Faridabad पार्षद दंपति ने निगम कर्मियों से समस्याएं हल कराईं, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCouncillors Organize Property ID Camps to Resolve Issues in Faridabad

पार्षद दंपति ने निगम कर्मियों से समस्याएं हल कराईं

बल्लभगढ़ में पार्षद पति-पत्नी ने अपने-अपने वार्ड में फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर प्रॉपर्टी आईडी और सेल्फ सर्टिफिकेशन की समस्याओं का समाधान किया। दीपक यादव और रश्मि यादव के कैंप में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 24 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
पार्षद दंपति ने निगम कर्मियों से समस्याएं हल कराईं

बल्लभगढ़ ,संवाददाता। सेक्टर-2 और भीमसेन कॉलोनी में पार्षद पति-पत्नी ने अपने-अपने वार्ड में शनिवार को फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया। हालांकि कई लोग निगम कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नजर नहीं आए, जबकि कर्मचारियों का दावा था कि कागज ठीक होंगे तभी प्रॉपर्टी आईडी को बनाया जाएगा और दुरुस्त भी किया जाएगा। वार्ड संख्या-42 के पार्षद दीपक यादव ने शहर की भीमसेन कॉलोनी के सामुदायिक भवन में लाल डोरा के अंतर्गत प्रॉपर्टी की सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य और प्रॉपर्टी आईडी नई बनवानी और दुरूस्त कराने के लिए कैंप का आयोजन किया। इस दौरान करीब 12 लोगों ने लाल डोरा के अंतर्गत प्रॉपर्टी की सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए कार्रवाई की जानकारी ली।

इस दौरान निगम कर्मचारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह कागज पूरा करें तो उनकी सर्टिफिकेशन वाली कार्रवाई अवश्य ही करा दी जाएगी। इसी बीच सामुदायिक भवन में ही 18 लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी से परेशानी को दूर कराने के लिए आवेदन किया।जिसमें 10 लोगों की प्रॉपर्टी मौके पर ही ठीक कर दी गई और 8 को कागज पूरा कराने के लिए कहा गया। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे। इसी प्रकार वार्ड संख्या-43 की रश्मि यादव ने सेक्टर-2 स्थित अपने कार्यालय में लाल डोरा के अंतर्गत प्रॉपर्टी की सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य और प्रॉपर्टी आईडी नई बनवानी और दुरुस्त कराने के लिए कैंप का आयोजन किया। इस दौरान करीब 10 लोगों ने लाल डोरा के अंतर्गत प्रॉपर्टी की सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए कार्रवाई की जानकारी ली। वहां भी लोगों को शपथ पत्र सहित अन्य कागज पूरा कराने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार 12 लोगों ने अपनी-अपनी प्रॉपर्टी आईडी को बनवाने व दुरूस्त कराने के लिए आवेदन किया। जिसमें से पांच की मौके पर दुरूस्त हो गई, जबकि 7 को सोमवार को कार्यालय में आकर कागज दिखाने के लिए बोला गया है। इस मौके पर रश्मि यादव ने अपने वार्ड के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह कैंप के माध्यम से अपनी जमीन संबंधी समस्या को खत्म कराए ताकि वह राहत की सांस ले सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।