अंडर -15 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में देहरादून की शैराली बनी चैम्पियन
- शैराली ने अंडर 15 बालिका के साथ अंडर 15 ओपन आयु वर्ग में भी चैम्पयनशिप हासिल की।

किच्छा, संवाददाता। अंडर-15 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगता बालिका व ओपन वर्ग में देहरादून की शैराली पटनायक ने चैंपियन बनी हैं। विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि स्कूल के ऑनर भरत गोयल ने चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। देवभूमि चैस एसोसिएशन की ओर से लालपुर के भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में नौ दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता चल रही है। शनिवार को अंडर-15 बालिका वर्ग में शैराली पटनायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि समयक्ता गुप्ता (ऊधमसिंह नगर) ने दूसरा, चित्राक्षी आर्या (नैनीताल) ने तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-15 ओपन वर्ग में भी शैराली पटनायक चैंपियन बनीं। जबकि दूसरे नंबर पर अरमान सिंह बक्शी (देहरादून), तीसरे स्थान अभीनीत सिन्हा (देहरादून) चौथे स्थान पर भव्य अरोरा (ऊधमसिंह नगर)रहे।
यहां एसोसिएशन के महासचिव संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष डज्ञॅ. सीमा सिंह, प्रधानाचार्य रश्मि आंनद, उप प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह, चीफ आर्विटर मत्युंजय सिंह, आर्विटर रूपेश कुमार, राजीव चौधरी, अवि सिंह, मोरिशी सिंह, आर्यन सिंह, पवन कुमार, साबतयार खान, मनोज जोशी, रमेश लोहनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।