वो फिल्म जिसके लिए शाहरुख खान को मिले थे सिर्फ 25 हजार रुपये, फराह खान से दोस्ती की हुई थी शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और डायरेक्टर फराह खान काफी अच्छे दोस्त हैं। पर क्या आप जानते हैं इस दोस्ती की शुरुआत कब और कैसे हुई थी? आज हम आपको शाहरुख खान की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसके सेट पर शाहरुख और फराह खान की दोस्ती की शुरुआत हुई थी।

बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान को कई इंटरव्यूज नें अपने दोस्त शाहरुख खान की तारीफ करते सुना जाता है। फराह खान और शाहरुख खान काफी अच्छे दोस्त हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इस दोस्ती की शुरुआत कब और कैसे हुई थी? आज हम आपको शाहरुख खान की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेट पर शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को 25 हजार रुपये मिले थे।
पहली बार कब हुई थी शाहरुख और फराह की मुलाकात
इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार को काफी हरा हुआ दिखाया गया है। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है कभी हां कभी ना। जी हां, यही वो फिल्म है जिसके सेट पर पहली बार शाहरुख खान और फराह खान की मुलाकात हुई थी और यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी।
शाहरुख के बारे में क्या सोचती थीं फराह
फराह खान ने रेडियो नशा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि 1991 में जब कभी हां कभी नां की शूटिंग हो रही थी, उसी वक्त वो पहली बार शाहरुख से मिली थीं। फराह खान ने बताया था कि शाहरुख खान से मिलने से पहले वो किसी मैगजीन में शाहरुख खान के बारे में पढ़ रही थीं। तब उन्हें शाहरुख खान काफी रूड और एटीट्यूड वाले लगे थे।
फराह ने बताया शाहरुख से पहली मुलाकात का किस्सा
फराह ने बताया, “मुझे याद है रोड पर शूटिंग हो रही थी और शाहरुख खान अपने सुनील (फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम) का वो जैकेट और टोपी पहनकर ट्रंपेट की प्रैक्टिस कर रहा था, ऐसे एक पैर…दीवार पर टिक करके औत तब कुंदन शाह (फिल्म के डायरेक्टर) ने हमें मिलवाया।” फराह ने कहा कि कभी-कभी होता है कि आप किसी से मिलते हैं और एकदम से आप को लगता है कि अरे ये तो मेरे स्कूल और कॉलेज के दोस्त जैसा है। फराह ने आगे बताया कि शाहरुख और उनकी बहुत सी आदतें मिलती थीं, किताबों की पसंद से लेकर दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर एक जैसा था।
शाहरुख को मिले थे पांच हजार रुपये
फराह खान ने कहा कि उस शूट के दौरान शाहरुख खान ने उनका बहुत ख्याल रखा। फराह बताती हैं कि उस फिल्म का बजट बहुत कम था। शाहरुख खान को केवल 25000 रुपये मिले थे। वहीं, फराह खान को शाहरुख से ज्यादा पैसे मिले थे। फराह खान को एक गाने के पांच हजार रुपये मिले थे। वहीं, फिल्म में 6 गाने थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।