Bihar Government Implements Alternative Measures Amid Revenue Employees Strike डीएम सेवानिवृत राजस्व कर्मचारियों को संविदा पर करें बहाल, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Government Implements Alternative Measures Amid Revenue Employees Strike

डीएम सेवानिवृत राजस्व कर्मचारियों को संविदा पर करें बहाल

बिहार सरकार ने राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने डीएम को निर्देश दिया है कि सेवानिवृत्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 24 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
डीएम सेवानिवृत राजस्व कर्मचारियों को संविदा पर करें बहाल

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव ने दिया निर्देश कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण की वैकल्पिक व्यवस्था (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटी है। सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने डीएम सावन कुमार को पत्र भेजकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। विशेष सचिव ने डीएम को विभागीय कार्यों के निष्पादन के लिए राजस्व कर्मचारियों को दिए गए लैपटॉप 26 मई के अपराह्न 5:00 बजे तक अंचल कार्यालय में सीओ को सौंपने का निर्देश दिया है।

राजस्व कर्मचारी पद से सेवानिवृत सभी कर्मियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने डीएम को जारी पत्र में लिखा है कि यदि सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी उक्त पद के लिए इच्छुक हों तथा अपने जिला के अपर समाहत्र्ता के कार्यालय में 27 से 30 मई के मध्य किसी भी दिन कार्यालय अवधि में अपने पेंशन प्राधिकार एवं पहचान पत्र के साथ कार्यालय आते हैं, तो उन्हें संविदा के आधार पर नियोजित करने की कार्रवाई की जाए। विशेष सचिव ने जिलान्तर्गत पदस्थापित सभी अंचल अमीन एवं पंचायत सचिव को ऑनलाइन मोड में दिनांक 26 मई को 11:00 बजे से विभागीय आईटी मैनेजर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।