सिंचाई विभाग ने शुरू कराई सोनरा वितरणी के साइफन की सफाई
सिंचाई विभाग ने बेलांव के पास साइफन की सफाई शुरू की है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सकेगा। हिन्दुस्तान अखबार ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। पिछले वर्ष की समस्याओं के बाद,...

साइफन की सफाई नहीं किए जाने से पानी का बहाव हो रहा था अवरूद्ध आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से की थी खबर प्रकाशित (हिन्दुस्तान असर) रामपुर, एक संवाददाता। सिंचाई विभाग ने शनिवार से सोनरा वितरणी में बेलांव के पास स्थित साइफन की सफाई शुरू कराई। यह वितरणी सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर से जुड़ी है। इसकी सफाई कर दिए जाने से किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंच जाएगा। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 मई के अंक में ‘पानी छोड़ने से पहले सोन नहर की सफाई शुरू नहीं कराई गई शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित हुई थी।
इसके बाद सिंचाई विभाग ने सफाई कार्य शुरू कराया। मालूम हो कि सोनरा वितरणी में बेलांव गांव के पास सिंचाई विभाग द्वारा साइफन बना कर गेट लगाया गया है, ताकि जरूरत के अनुसार उक्त वितरणी में पानी छोड़ा जाए या बंद किया जा सके। इस साइफन का आलम यह है कि इसके नीचे भाग में होल बन गया है। इस कारण वितरणी में पानी बहता था, जिससे कभी-कभी किसानों को काफी नुकसान होता था। इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा बदहाल साइफन की सफाई व मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। विभाग द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह में मरम्मत व सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मालूम हो कि इस वितरणी से बेलांव, करौंदा, सोनरा, इटवा, चमरियांव, एकवनी सहित करीब एक दर्जन मौजा में खेतों की सिंचाई होती है। इस वर्ष के फरवरी माह में उक्त साइफन के होल से काफी पानी चमरियांव व एकौनी मौजा में जमा हो गया था, जिससे करीब 100 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल डूब गई थी, जिसे बंद करने के लिए चमरियांव के करीब एक दर्जन किसान 13 फरवरी को लाठी-डंडे के साथ सिंचाई कार्यालय बेलांव में विभागीय पदाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई थी। इस खबर को भी हिन्दुस्तान अखबार ने 14 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। फोटो-24 मई भभुआ- 11 कैप्शन- रामपुर प्रखंड की सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर में सोनरा वितरणी के साइफन में बने होल का मरम्मत व सफाई के लिए शनिवार को मिट्टी हटाते मजदूर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।