दस दिनों पहले जले किसान इलाज के दौरान मौत
बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाई गांव में फूंसनुमा घर में आग लगने से 50 वर्षीय ललन बैठा की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। आग लगने पर ललन ने गाय और बछिया को बचाने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से...

बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाईं में फूंसनुमा घर में लगी थी आग घटना की सूचना पर घर पहुंचे जनप्रतिनिधि व नाते-रिश्तदार (पेज तीन की लीड खबर में इनसेट) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाई गांव के ललन बैठा का इलाज के दौरान वाराणसी में शनिवार को मौत हो गई। मृतक करिगाई निवासी 50 वर्षीय ललन बैठा था। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। महिलाओं के रोने-बिलखने की आवाज सुन गांव के लोग उनके घर पहुंचे। ग्रामीण महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने लगीं। जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सहित अन्य लोग भी ललन के दरवाजे पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाएं।
विकास ने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि देने की मांग की है। पीड़ित परिजनों से कहा कि वह इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं। बताया गया है कि करिगाई गांव में 12 मई की रात फूंसनुमा घर में आग लग गई, जिससे पशुपालक गंभीर रूप से झुलस गया था। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। परिजन उसे लेकर बनारस के बीएचयू चले गए, जहां उसे भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था। इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। इस घटना में उसकी गाय झुलस गई, जबकि एक बाछी मर गई थी। जब आग लगी थी, तब ललन बैठा अपने घर से चंद दूरी पर खाट पर सोया था। आग की तेज लपट से उसकी नींद खुली तो उसने शोर मचाते हुए अंदर में बंधी गाय-बछिया को बचाने व आग बुझाने चला गया। मवेशियों को बचाने में वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसकी आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे। किसी तरह आग पर काबू पाया गया था। फोटो- 24 मई भभुआ- 14 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के करिगाईं गांव के पशुपालक की मौत के बाद शनिवार को उसके दरवाजे जमा ग्रामीणों व अन्य की भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।