Major Train Delays in Muzaffarpur Superfast Special Train Arrives 37 Hours Late एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट 37 घंटा विलंब से पहुंची, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMajor Train Delays in Muzaffarpur Superfast Special Train Arrives 37 Hours Late

एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट 37 घंटा विलंब से पहुंची

मुजफ्फरपुर में लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 37 घंटे की देरी से पहुंची। अन्य कई ट्रेनें भी तय समय से काफी देर से आईं। रेल प्रशासन ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में ट्रैक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट 37 घंटा विलंब से पहुंची

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी करीब 37 घंटा की देरी से मुजफ्फरपुर देर रात 1:24 बजे पहुंची। वहीं 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल भी 12 घंटे 14 मिनट की देरी से शनिवार की शाम 7:04 बजे यहां पहुंची। इस रेलगाड़ी का नियत समय सुबह 6:50 बजे है। 12405 अमृतसर-न्यू जलपाईगड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस शनिवार को 9 घंटे 35 मिनट की देरी से मुजफ्फरपुर शाम 7:35 बजे पहुंची। 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल भी दोपहर 12:45 बजे के बदले रात 10.07 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। इसके अलावा 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी जंक्शन पर दोपहर 2:48 बजे के बदले रात के 9:24 बजे आयी।

जबकि 15706 दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस दोपहर 12:55 के बदले जंक्शन पर शाम 5:45 बजे आयी। 05219 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली विशेष जंक्शन से 6 घंटे 57 मिनट की देरी से खुली। ऑपरेटिंग विभाग ने बताया कि पूर्वोतर रेलवे में ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते दिल्ली से आने वाली तरीबन सभी गाड़ियां उधर से ही विलंब से आयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।