Masaal Competition Selects Athletes for Block-Level Contest with Cash Prizes खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 1232 खिलाड़ी चयनित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMasaal Competition Selects Athletes for Block-Level Contest with Cash Prizes

खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 1232 खिलाड़ी चयनित

मसाल प्रतियोगिता में 1232 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 1000, 600 और 400 रुपये पुरस्कार दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 24 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 1232 खिलाड़ी चयनित

मसाल प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग प्रखंड स्तर पर प्रथम विजेता को 1000, द्वितीय को 600, तृतीय को 400 रुपये (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सीआरसी स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। जिले के 154 संकुल संसाधन केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में पांच विधा में 1232 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों की सूची तैयारी की जा रही है। चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतिभागियों ने 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, थ्रो बॉल, लांग जंप, कबड्डी, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के अंडर 14 व 16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

बिहार खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर ऐथलेटिक्स, कबड्डी, साइकिलिंग आदि में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के चयन के लिए विद्यालय स्तर से राज्य स्तर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अंतिम रुप से चयनित छात्र-छात्राओं को आगामी ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित किया जाना है। ज्ञातव्य है कि ‘खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार मशाल 2025 कार्यक्रम विद्यालय स्तर से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों में खेल प्रतिभा को पहचानना और खेलों के प्रति रुचि जगाना है। यह प्रतियोगिता विद्यालय, संकुल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले को 1000, द्वितीय को 600 व तृतीय को 400 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले को 2500, द्वितीय को 1500 व तृतीय स्थान पानेवालों को 1000 रुपए मिलेंगे, जबकि राज्य स्तर पर प्रथम श्रेणी को 5000, द्वितीय को 3000 व तृतीय श्रेणी को 2000 रुपए दिए जाएंगे। कोट मशाल प्रतियोगिता के लिए जिले के 11858 बच्चों को टी शर्ट दिया गया है। जिले के 756 विद्यालयों व 154 सीआरसी में यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई है। सीआरसी स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अक्षय कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी फोटो- 24 मई भभुआ- 7 कैप्शन- सीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान भेकास में जीत का संकल्प लेते खिलाड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।