Mukul Dev Last Post See You On The Dark Side Of The Moon Viral On Social Media मुकुल देव का आखिरी पोस्ट वायरल- चांद के दूसरे साइड मिलूंगा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMukul Dev Last Post See You On The Dark Side Of The Moon Viral On Social Media

मुकुल देव का आखिरी पोस्ट वायरल- चांद के दूसरे साइड मिलूंगा

मुकुल देव जो टीवी और फिल्मों के पॉपुलर एक्टर थे, उनका निधन हो गया है। एक्टर के निधन के बाद उनका लास्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दिल की बात लिखी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
मुकुल देव का आखिरी पोस्ट वायरल- चांद के दूसरे साइड मिलूंगा

एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। मुकुल के निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है। अभी तक तो यही कहा जा रहा है कि एक्टर की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थे। इस बीच अब मुकुल का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है। मुकुल सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते थे। उनका यह आखिरी पोस्ट फरवरी का था जिसमें उन्होंने एयरक्राफ्ट से बादलों का विजुअल शेयर किया है।

क्या था पोस्ट में

इस वीडियो को शेयर कर मुकुल ने लिखा है, 'अगर तुम्हारा सिर भी अंधेरों की आशंकाओं से फट जाए... तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा। उसी दिन मुकुल ने एयरक्राफ्ट की फोटो भी शेयर की थी और लिखा था, 'ईको नवंबर इंडिया। इन्होंने मुझे पंख दिए और मुझे आसमाम पर कुछ ट्रिक्स सिखाए।'

वैसे ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि मुकुल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से एविएशन की ट्रेनिंग ली है। वह कमर्शियल पायलट थे। उन्होंने दिल्ली से एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग भी ली है।

क्यों नहीं पता था लोगों को कि वह ट्रेन्ड पायलट हैं

मुकुल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'लोगों को पता नहीं है मैं ट्रेन्ड पायलट हूं क्योंकि मैं उन्हें प्लेन एयरक्राफ्ट उड़ाता दिखा नहीं। पॉइंट यह है कि कोई ऐसा नहीं कह सकता कि देखो कि अगले 1 महीने मैं शूटिंग करूंगा और फिर वापस आ जाऊंगा और फिर मैं वापस शूटिंग के लिए जाऊंगा। यही वजह है कि मुझे क्विट करना पड़ा था।'

ये भी पढ़ें:सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस

मुकुल के बारे में बता दें कि वह हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पॉपुलर बॉलीवुड फिल्में सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार और जय हो में काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।