सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
खोदावंदपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस कार्यक्रम में 102 सेविकाओं ने भाग लिया, जिसमें उन्हें खेल के माध्यम से बच्चों की शिक्षा और...

खोदावंदपुर। प्रखण्ड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बाल विकास परिजोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका इंदिरा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के छोटे छोटे बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने के साथ साथ उनके पोषण को लेकर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेविकाओं को जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 102 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। बताते चलें कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विगत 22 मई को किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।