यात्री पड़ाव को प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त
हिन्दुस्तान खबर का हुआ असर:::::: हिंदुस्तान समाचार पत्र में छपी खबर का असर हुआ। समाचार पत्र में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने

खोदावंदपुर,निज संवाददाता। खोदावंदपुर के यात्री पड़ावों पर स्थानीय दुकानदारों का कब्जा शीर्षक से हिंदुस्तान समाचार पत्र में छपी खबर का असर हुआ। समाचार पत्र में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बस यात्री पड़ाव को अतिक्रमण मुक्त करवाया। अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने पुलिस बलों के सहयोग से इस यात्री पड़ाव को खाली करवाया। इसकी जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि यात्री पड़ाव के अतिक्रमित रहने से सम्बंधित समाचार पत्रों में छपी खबर के आलोक में प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के अन्य यात्री पड़ावों को भी जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय के इस यात्री पड़ाव को अतिक्रमण मुक्त किए जाने से खासकर महिला यात्रियों और आम लोगों में खुशी देखी जा रही है। विदित हो कि वर्ष 1998 में तत्कालीन सांसद राज बंसी महतो के द्वारा सांसद निधि से करीब डेढ़ लाख रुपए की प्राक्कलित राशि से खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय में बेगूसराय-रोसड़ा एस एच 55 मुख्य पथ के बगल में यात्री पड़ाव का निर्माण करवाया गया था। सांसद के सौजन्य से इस यात्री पड़ाव के बगल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी करवाया गया था। निर्माण के कुछ दिनों बाद ही स्थानीय दुकानदारों ने इस बस यात्री पड़ाव पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके अलावे वर्ष 2006 में तत्कालीन विधायक अनिल चौधरी के सौजन्य से बरियारपुर पश्चिमी एवं दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक पर बेगूसराय- रोसड़ा एस एच 55 मुख्य पथ के बगल में भी यात्री पड़ाव का निर्माण करवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।