Son Of Sardar Actor Mukul Dev Dies At 54 सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस, Bollywood Hindi News - Hindustan

सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। कुछ दिनों से वह अस्पताल में ही भर्ती थे। धीरे-धीरे उनकी तबीयत ज्यादा खराब होती गई और उनका निधन हो गया। मुकुल के निधन से पूरी इंडस्ट्री हैरान है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार में काम करग चुके मुकुल देव का निधन हो गया है। कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह आईसीयू में भर्ती थे। विंदू दारा सिंह जिन्होंने सन ऑफ सरदार में उनके साथ काम किया था, उन्होंने ही इस खबर को इंडिया टुडे से बात करते हुए कन्फर्म किया है।

लोगों से कम मिलते थे

उन्होंने बताया कि एक्टर के पैरेंट्स के निधन के बाद मुकुल अपने-आप में रहते थे। वह घर से बाहर भी कम निकलते थे और लोगों से भी कम मिलते थे। उनकी तबीयत कुछ दिनों से बहुत खराब थी और वह अस्पताल में थे। उनके भाई और उन्हें जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। वह काफी अच्छे इंसान थे और हम उन्हें बहुत मिस करेंगे।

दीपशिखा नागपाल जो मुकुल के क्लोज फ्रेंड थीं, उन्होंने भी इस न्यूज को कन्फर्म किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर रेस्ट इन पीस लिखा है।

हेल्थ को लेकर कभी नहीं बताया

वहीं एक्ट्रेस ने भी इसी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि मुकुल ने कभी उनकी हेल्थ को लेकर किसी से बात नहीं की। उनका एक फ्रेंड्स का ग्रुप था व्हाट्सएप पर जहां वे सब बात करते थे। एक्ट्रेस ने आगे इमोशनल होते हुए कहा, 'मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तबसे उनके नंबर पर कॉल कर रही थी सोचकर कि वह फोन उठाएंगे।'

मुकुल ने 1996 में आई दस्तक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह हिम्मतवाला, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार, जय हो, भाग जॉनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

इसके अलावा वह टीवी शोज घरवाली-ऊपरवाली, कुटुम्ब, भाभी, श्श्शश फिर कोई है, कुमकुम में भी काम कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।