Concern Over Deteriorating Condition of Jamshedpur s Sakchi Market Amid Encroachment Issues साकची बाजार अतिक्रमण से बेहाल, जदयू ने की ठोस कार्रवाई की मांग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsConcern Over Deteriorating Condition of Jamshedpur s Sakchi Market Amid Encroachment Issues

साकची बाजार अतिक्रमण से बेहाल, जदयू ने की ठोस कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर के साकची बाजार की बिगड़ती स्थिति पर जदयू प्रवक्ता आकाश शाह ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है और आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य संभव नहीं है। फुटपाथों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 24 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
साकची बाजार अतिक्रमण से बेहाल, जदयू ने की ठोस कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने शहर के प्रमुख व ऐतिहासिक साकची बाजार की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। शनिवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि साकची बाजार पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य भी असंभव हो सकता है। शाह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से साकची बाजार में फुटपाथों पर अवैध दुकानें धड़ल्ले से लगाई जा रही हैं। इन दुकानों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बाजार के अंदर पैदल चलने की भी जगह नहीं बची है।

फुटपाथ विक्रेता बांस और तिरपाल से अस्थायी ढांचे तैयार कर पूरे क्षेत्र को अतिक्रमित कर चुके हैं, जिससे बाजार का मूल स्वरूप पूरी तरह नष्ट हो गया है। उन्होंने आशंका जताई कि किसी दिन अगर बाजार में कोई आपात स्थिति जैसे आग या भगदड़ उत्पन्न होती है, तो राहत और बचाव कार्य करना नामुमकिन हो जाएगा, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जदयू प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एक ओर जिला प्रशासन सैरात बाजारों की दुकानों का सर्वे कराकर किराया निर्धारण की प्रक्रिया में जुटा है और दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस, किराया और अन्य कर वसूले जा रहे हैं, लेकिन मूलभूत व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।