बैठक में भाग न लेने पर ममता की आलोचना
कोलकाता में नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शामिल न होना भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अन्य राज्यों...

कोलकाता, एजेंसी। नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल न होने पर भाजपा और कांग्रेस ने उनकी आलोचना की। नई दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई। ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ यह पहली बड़ी बैठक है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया। इस बैठक में कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होतीं, तो वह कई मुद्दे उठा सकती थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।