यातायात पुलिस ने एक आटो रिक्शा सीज किया
Shravasti News - श्रावस्ती में यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी मोहम्मद शमीम और उनकी टीम ने शनिवार को भिनगा और सोनवा थाना क्षेत्रों में सघन जांच की। इस दौरान अवैध ऑटो रिक्शा और डग्गा मार वाहनों के...

श्रावस्ती। यातायात पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम व यातायात टीम ने शनिवार को कोतवाली भिनगा और सोनवा थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की। इस दौरान अवैध तरीके व बिना कलर कोडिंग नम्बरिंग के चलाये जा रहे आटो रिक्शा/ई-रिक्शा व डग्गा मार वाहनो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया। इसके साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत दी। इसी तरह से चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने व मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने,बिना बीमा वाहन न चलाने व बिना नम्बर प्लेट वाहन न चलाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।