वंदे भारत में पानी खत्म, स्पेशल ट्रेन के कोच में एसी फेल
Prayagraj News - वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में पानी की आपूर्ति बंद होने पर यात्रियों ने शिकायत की। रेलवे प्रशासन ने तत्काल पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अन्य ट्रेनों...

वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) में शनिवार को पानी की आपूर्ति बंद होने पर यात्रियों ने एक्स हैंडल पर शिकायत की। यात्रियों की परेशानी देखते हुए रेल प्रशासन हरकत में आया और तत्काल पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-6 में सीट नंबर 55 और 56 पर सफर कर रहे यात्री ने एक्स पर लिखा कि ट्रेन में पानी बिल्कुल नहीं था, जिससे शौचालय का उपयोग करना भी मुश्किल हो गया। यह समस्या सिर्फ उनके कोच तक सीमित नहीं रही, अन्य यात्री भी इससे प्रभावित हुए।
प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज मात्र दो मिनट का होता है, लेकिन पानी की कमी को लेकर यात्रियों ने आपत्ति दर्ज कराई, जिससे ट्रेन विलंब से रवाना हो सकी। प्रकरण की जानकारी मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश अग्रवाल ने कोचों में तत्काल पानी भरने और आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए अब प्रत्येक स्टॉपेज पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह सूबेदारगंज आ रही जम्मू मेल (20434) के एस-6 और एस-7 कोचों में भी पानी समाप्त हो गया। यात्री अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने प्रयागराज पहुंचने तक कई स्टेशनों पर शिकायत की, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गई। आनंद विहार टर्मिनल से पटना जा रही स्पेशल ट्रेन (03256) के एसी द्वितीय श्रेणी कोच में एसी पूरी तरह फेल हो गया। यात्री भानु ने शिकायत में बताया कि पूरी रात गर्मी में बच्चों की हालत खराब हो गई। वहीं, नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस के ए-2 कोच में भी पानी की आपूर्ति नहीं रही। वहीं, रांची से नई दिल्ली जा रही विशेष ट्रेन (02877) के एम-11 कोच में भी पानी खत्म हो गया। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) के जनरल कोच में यात्रा कर रहे कृष्णकांत ने एक्स पर शिकायत करते हुए लिखा कि उनके पिताजी की तबीयत खराब है, लेकिन शौचालय में पानी तक नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।