आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कुछ फिल्मों में लीड हीरो की बजाय सपोर्टिंग रोल किए और उसमें भी छा गए।
कंगना रनौत ने फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह लीड एक्ट्रेस ही काम करती थीं, लेकिन फिल्म फैशन में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था।
विकी कौशल ने वैसे तो सपोर्टिंग एक्टर से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म मसान, जुबान से उन्होंने लीड एक्टर काम करना शुरू किया था। इसके बाद हालांकि दोबारा फिल्म राजी, संजू में उन्होंने बतौर साइड एक्टर काम किया।
राजकुमार राव ने फिल्म लव सेक्स और धोखा, रागिनी एमएमएस में लीड एक्टर बनकर करियर की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया जैसे शैतान, गैंग्स ऑफ वासेपुर। राजकुमार ने फिर कई लीड रोल किए और इसके बाद सपोर्टिंग।
अनिल कपूर लीड एक्टर हैं, लेकिन फिल्म रेस, रेस 2, वेलकम और एनिमल जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया है।
इमरान हाशमी भी लीड एक्टर हैं, लेकिन फिल्म टाइगर 3 में उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया था।
ऋषि कपूर ने फिल्म फना, नमस्ते लंदन, लव आज कल, कपूर एंड संस और स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सपोर्टिंग रोल किया था।
द कश्मीर फाइल्स, गुरू, अग्निपथ फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती ने सपोर्टिंग रोल किया था।
अक्षय खन्ना ने मॉम, दृश्यम 2 जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया था।