From Kangana Ranaut To Vicky Kaushal When These Lead Actor Play Supporting Role कंगना रनौत से लेकर विकी कौशल तक, लीड एक्टर्स ने जब निभाए सपोर्टिंग रोल
Hindi Newsफोटोमनोरंजनकंगना रनौत से लेकर विकी कौशल तक, लीड एक्टर्स ने जब निभाए सपोर्टिंग रोल

कंगना रनौत से लेकर विकी कौशल तक, लीड एक्टर्स ने जब निभाए सपोर्टिंग रोल

बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जो लीड एक्टर होने के बावजूद कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं और उन्होंने अपने इन किरदारों से दर्शकों का दिल भी जीता है।

Sushmeeta SemwalSat, 24 May 2025 02:12 PM
1/9

बॉलीवुड एक्टर्स

आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कुछ फिल्मों में लीड हीरो की बजाय सपोर्टिंग रोल किए और उसमें भी छा गए।

2/9

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह लीड एक्ट्रेस ही काम करती थीं, लेकिन फिल्म फैशन में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था।

3/9

विकी कौशल

विकी कौशल ने वैसे तो सपोर्टिंग एक्टर से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म मसान, जुबान से उन्होंने लीड एक्टर काम करना शुरू किया था। इसके बाद हालांकि दोबारा फिल्म राजी, संजू में उन्होंने बतौर साइड एक्टर काम किया।

4/9

राजकुमार राव

राजकुमार राव ने फिल्म लव सेक्स और धोखा, रागिनी एमएमएस में लीड एक्टर बनकर करियर की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया जैसे शैतान, गैंग्स ऑफ वासेपुर। राजकुमार ने फिर कई लीड रोल किए और इसके बाद सपोर्टिंग।

5/9

अनिल कपूर

अनिल कपूर लीड एक्टर हैं, लेकिन फिल्म रेस, रेस 2, वेलकम और एनिमल जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया है।

6/9

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी भी लीड एक्टर हैं, लेकिन फिल्म टाइगर 3 में उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया था।

7/9

ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने फिल्म फना, नमस्ते लंदन, लव आज कल, कपूर एंड संस और स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सपोर्टिंग रोल किया था।

8/9

मिथुन चक्रवर्ती

द कश्मीर फाइल्स, गुरू, अग्निपथ फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती ने सपोर्टिंग रोल किया था।

9/9

अक्षय खन्ना 

अक्षय खन्ना ने मॉम, दृश्यम 2 जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया था।