Major Accident Averted at Tata Steel Tubes Division Senior Official Found Drunk ट्यूब्स डिवीजन : हादसे की जांच करने पहुंचे हेड खुद मिले नशे में, भेजा गया घर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMajor Accident Averted at Tata Steel Tubes Division Senior Official Found Drunk

ट्यूब्स डिवीजन : हादसे की जांच करने पहुंचे हेड खुद मिले नशे में, भेजा गया घर

टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मेंटनेंस कार्य के दौरान क्रेन का एक हिस्सा झुक गया। जांच में विभाग प्रमुख को नशे में पाया गया, जिसमें उनके शरीर में 1.5 एमएलडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 24 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
ट्यूब्स डिवीजन : हादसे की जांच करने पहुंचे हेड खुद मिले नशे में, भेजा गया घर

टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। इसको लेकर कर्मचारियों के नशे में होने की जांच के क्रम में हेड स्तर के एक अधिकारी भी चपेट में आ गए। उनकी जांच में अल्कोहल पाए जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एसटी मिल में मेंटनेंस कार्य के दौरान क्रेन का एक हिस्सा अचानक झुक गया। सुरक्षा को देखते हुए तुरंत सेफ्टी विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। मामला गंभीर होने के कारण विभाग के हेड जेके पांडा भी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान यह सवाल उठा कि कहीं क्रेन ऑपरेटर नशे की हालत में तो नहीं था।

इसी संदर्भ में मेंटनेंस कार्य में लगे कर्मचारियों की जांच शुरू की गई। उसी दौरान विभाग प्रमुख का भी ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया, जिसमें उनके शरीर में 1.5 एमएलडी अल्कोहल की मात्रा पाई गई। बताया गया कि कंपनी में 1.4 एमएलडी तक की अल्कोहल मात्रा को सामान्य सीमा माना जाता है, जबकि संबंधित अधिकारी में 0.1 एमएलडी अधिक पाया गया। इसके चलते उन्हें लगभग 10.30 बजे घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।