एनएच-9 पर लगवाई गई थर्मोप्लास्टिक रेडियम स्ट्रिप
Hapur News - सड़क हादसों रोकने के लिए एनएच और बाबूगढ़ पुलिस की पहलबाबूगढ़ पुलिस की पहल बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में तीन ब्लाक स्पाट पर लगवाई गई हैं स्ट्रिप पुलिस ने लो

हापुड़ संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और बाबूगढ़ पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए एनएच9 पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पाट) पर थर्मोप्लास्टिक रेडियम स्ट्रिप लगवाई है। इन स्ट्रिप्स को उन स्थानों पर लगाया गया है, जहां अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। यह स्ट्रिप्स रात में चमकेंगी ताकि वाहन चालकों को दिक्कत न हो और सड़क हादसों को रोका जा सके। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और बाबूगढ़ पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर पिछले दिनों एनएच9 पर ब्लैक स्पाट का निरीक्षण किया था। इस स्थानों पर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। इन स्थानों पर एनएचएआई द्वारा थर्मोप्लास्टिक रेडियम स्ट्रिप लगवाई गई है।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि यह कार्य सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कराया गया है। उन्होंने बताया की पुलिस विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है। हादसों को रोकने के लिए अन्य कार्ये भी जल्द किए जाएंगे। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि थर्मोप्लास्टिक रेडियम स्ट्रिप थाना क्षेत्र में नई हाईवे पर कुचेसर चौपला फ्लाई ओवर के पास, रसूलपुपर फ्लाई ओवर और नई पुलिस लाइन के पास सड़क के दोनों ओर लगवाई गई है। इन थर्मोप्लास्टिक रेडियम स्ट्रिप लगवाने के लिए एनएचए आई के अधिकारियों से संपर्क किया गया था, जिसके बाद यह कार्य हो सका है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।