स्कूली बच्चों को आपदा से बचाव के सिखाए गए तरीके
डुमरांव के कोरानसराय स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में चक्रवाती तूफान और आंधी से बचाव के उपायों पर एक चेतना सत्र का आयोजन किया गया। छात्रों और शिक्षकों को आपदाओं के दौरान सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक...

युवा के लिए -------- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में चक्रवाती तूफान व आंधी से होने वाले खतरे और बचाव के उपायों पर चेतना सत्र का आयोजन किया गया। शनिवार को छात्रों और शिक्षकों को चक्रवात और आंधी-तूफान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी, जिससे वे प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षित रह सकें। शिक्षकों ने आंधी-तूफान के कारणों, खतरों और सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आंधी-तूफान गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ आते हैं, जो कभी-कभी जान-माल की भारी क्षति का कारण बनते हैं। बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आंधी-तूफान के दौरान खुले स्थानों पर न रहें, ऊंचे पेड़ों और टावरों के नीचे खड़े होने से बचें, जल निकायों से दूर रहें और किसी मजबूत इमारत के अंदर शरण लें।
यदि कोई व्यक्ति बाहर है और पास में कोई ठोस संरचना उपलब्ध नहीं है, तो उसे नीचे झुककर सिर को अपने हाथों से ढंक लेना चाहिए। मौके पर फोकल शिक्षक तबरेज आलम, मधु कुमारी, अनुष्का, आरुषि, आफरीन, शिवानी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।