कारगिल बस स्टैंड को चालू करने को लेकर नगर आयुक्त का किया पुतला दहन
कारगिल बस स्टैंड को चालू करने को लेकर नगर आयुक्त का किया पुतला दहन कारगिल बस स्टैंड को चालू करने को लेकर नगर आयुक्त का किया पुतला दहनकारगिल बस स्टैंड को चालू करने को लेकर नगर आयुक्त का किया पुतला...

कारगिल बस स्टैंड को चालू करने को लेकर नगर आयुक्त का किया पुतला दहन कारगिल चौक पर फुटपाथियों ने किया आक्रोश प्रदर्शन फोटो : कारगिल चौक : कारगिल चौक पर शनिवार को पुतला दहन करते फुटपाथी दुकानदार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कारगिल बस स्टैंड को फिर से चालू करवाने को लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने कारगिल चौक पर नगर आयुक्त का पुतला दहन किया। वहां आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। कारगिल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने व फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के कारगिल चौक बस अड्डा आठ सालों से कार्यरत था। लेकिन, अचानक बस मलिकों द्वारा पुराने बस स्टैंड रामचंद्रपुर में गाड़ी लगाने का निर्णय ले लिया गया।
इससे कारगिल बस स्टैंड में काम कर रहे फुटपाथी दुकानदार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। वे बेरोजगार हो गए हैं। परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं कारगिल स्टैंड में बस नहीं लगने से राजस्व की हानि हो रही है। इस स्टैंड के ईद-गिर्द बसे लोग गाड़ी में सीट पर बैठकर आराम से यात्रा करते थे अब इन लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब इन लोगों को सीट लेने के लिए रामचंद्रपुर बस पड़ाव जाना पड़ रहा है। ई रिक्शा चालकों की भी आमदनी कम हो गयी है। इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों ने वेंडिंग जोन देने, पहचान पत्र मुहैया कराने, अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं करने की मांग की है। पुतला दहन में जगदीश चौधरी, बिहारी रविदास, जितेंद्र पासवान, श्रवण राम, राजेश्वर कुमार, अमरचंद साव, जितेंद्र प्रसाद, पिंटु तांती, दीपु शर्मा, शैलेंद्र पासवान, विकास शर्मा, मंडल मांझी, विक्रम कुमार, तनु पंडित, विकास पंडित, अनिल कुमार व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।