देश में समता और न्याय का राष्ट्र बनाएगा बामसेफ: हेमराज सिंह पटेल
देश में समता और न्याय का राष्ट्र बनाएगा बामसेफ: हेमराज सिंह पटेलदेश में समता और न्याय का राष्ट्र बनाएगा बामसेफ: हेमराज सिंह पटेलदेश में समता और न्याय का राष्ट्र बनाएगा बामसेफ: हेमराज सिंह पटेलदेश में...

देश में समता और न्याय का राष्ट्र बनाएगा बामसेफ: हेमराज सिंह पटेल कैडरों को दिया गया प्रशिक्षण, फुले और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्य फोटो: बामसेफ: बिहारशरीफ स्थित बामसेफ कार्यालय में शनिवार को प्रशिक्षण के बाद मुख्य वक्ता हेमराज सिंह पटेल कैंडरों के साथ। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर के रहुई रोड स्थित बामसेफ (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्प्लॉइज फेडरेशन) कार्यालय में शनिवार को एक दिवसीय कैडर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक हेमराज सिंह पटेल ने कहा कि बामसेफ का गठन फुले साहब और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए किया गया है।
उन्होंने जोर दिया कि समाज के लोगों के मन में फुले और अंबेडकर के विचारों के बीज बोने होंगे, तभी बदलाव आएगा। बामसेफ ने देश में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। संगठन का मानना है कि इसके लिए मौजूदा व्यवस्था में बदलाव लाना ज़रूरी है। इस प्रशिक्षण सत्र में रमेश पासवान, शिव बालक पासवान, राजेश कुमार रमण, राकेश बिहारी शर्मा, सुशांत कुमार, अनिल पासवान, मो. जाहिद हुसैन, कमलेश कुमार, सत्येंद्र मिस्त्री, रामेश्वर मिस्त्री, दिलीप कुमार, नंदू रविदास, श्याम रविदास, रामजतन कुमार, चिंटू कुमार, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार, वीर बहादुर मांझी, धर्मेंद्र कुमार, रामजतन कुमार, महेंद्र प्रसाद, नंदू रविदास, उमेश कुमार, श्रवण रविदास, रंजीत कुमार और केशो जमादार सहित कई कार्यकर्ताओं ने बामसेफ के उद्देश्यों को मजबूती से उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।