सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता घायल पटना रेफर
सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता घायल पटना रेफर

लखीसराय, हि.प्र.। कवैया थाना क्षेत्र के बस स्टैंड और जेल के बीच स्थित बायपास मुख्य सड़क पर शनिवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन के चपेट में आने से मोपेड सवार सब्जी विक्रेता के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान का कवैया थाना क्षेत्र के मकुना टोला निवासी स्व बाजो वर्मा के 29 वर्षीय पुत्र महेन्द्र वर्मा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार पीड़ित मोपेड से खुदरा सब्जी गांव-गांव में घूम कर बेचने का कार्य करता था। शनिवार को भी थोक सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर बेचने के लिए जा रहा था।
विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन ने उनके मोपेड में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से कवैया थाना पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।